आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के एक कारोबारी से साइबर अपराधियों ने कारोबारी से 4.93 करोड़ से अधिक की ठगी कर ली। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कटरा वजीर खां के मधुर जैन ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि फरवरी माह में उनके व्हाट्सएप पर अंजान नंबर से संदेश आया। संदेश भेजने वाली ने खुद का नाम सिमरन खन्ना बताया। खुद को क्रिप्टो निवेश विशेषज्ञ के रूप में प्रस्तुत करते हुए बातों में फंसाया।
उन्हें क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर कम समय में निवेश से कई गुना मुनाफा का लालच दिया गया। एम काइनेक्स नाम की एप डाउनलोड कर उसमें खाता बनवा दिया। उसके प्रभाव में आकर उन्होंने पहली बार 50 हजार रुपये का निवेश किया। 4900 रुपये का मुनाफा हुआ और रकम की निकासी भी आसानी से हो गई।
इसके बाद उस महिला सिमरन ने अधिक मुनाफा का लालच देकर 50 लाख रुपये का निवेश करने को कहा। उन्होंने निवेश कर दिया। इस बार रकम की निकासी नहीं हुई। शातिरों ने रकम निकालने के लिए पहले और निवेश करने को कहा। दो माह तक नए-नए टास्क देते रहे। निवेश की रकम 4,93,90,854 रुपये पहुंच गई। इसके बाद भी शातिर निकासी पर रोक बताकर और निवेश की बात करने लगे। इसके बाद उन्हें ठगी का शक हुआ।
साइबर सेल के इंस्पेक्टर समय सिंह ने मीडिया से कहा कि कारोबारी की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जिन खातों में रकम भेजी गई है, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। सर्विलांस और अन्य माध्यम से आरोपितों की तलाश की जा रही है।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025