बाबा साहब का सम्मान, मोदी जी के नेतृत्व में मिशन की पूर्ति: नवीन जैन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. संविधान रचयिता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर आगरा में एक अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। राज्यसभा सांसद नवीन जैन और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा ने बाबा साहब के सम्मान में प्रभातफेरी निकाली। हाथों में डॉ. आंबेडकर की तस्वीरें, जय भीम लिखे नीले झंडे और भाजपा के झंडे लिए कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाए। “बाबा साहब अमर रहें”, “बाबा तेरा मिशन अधूरा, मोदी जी करेंगे पूरा”, “मोदी-योगी जिंदाबाद” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। यह आयोजन इसलिए भी ऐतिहासिक रहा, क्योंकि भाजपा ने संभवतः पहली बार इस तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।

धूलियागंज से कालामहल तक उत्साह का माहौल
भाजपा मनकामेश्वर मंडल द्वारा आयोजित यह प्रभातफेरी धूलियागंज टोरेंट पावर कार्यालय से शुरू हुई। सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया। सबसे आगे महावीर दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के एनएसएस विद्यार्थी बैंड बजाते हुए चल रहे थे, जो देशभक्ति के गीतों से माहौल को और जीवंत बना रहे थे। सांसद नवीन जैन और राजकुमार गुप्ता भारी भीड़ के बीच बाबा साहब के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए आगे बढ़ रहे थे। प्रभातफेरी में भाजपा के झंडों के साथ बाबा साहब की तस्वीरें और झंडे देखकर लोग रोमांचित हो उठे। पार्षद राकेश जैन, राजकुमार खंडेलवाल, संजय कप्तान, योगेश, जितेंद्र कुमार जैन, प्रवेश कुमार जैन, चिराग जैन आदि ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया।

जनता का अपार समर्थन और पुष्पवर्षा
प्रभातफेरी के दौरान उत्साह चरम पर था। लोग घरों की छतों और बालकनियों से पुष्पवर्षा कर रहे थे। जगह-जगह नवीन जैन और राजकुमार गुप्ता का पुष्पहार, साफा और मालाओं से स्वागत हुआ। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए इसका समर्थन किया। प्रभातफेरी कालामहल पहुंचकर पार्षद रवि माथुर द्वारा आयोजित संगोष्ठी में परिवर्तित हो गई।

संगोष्ठी में बाबा साहब के योगदान का स्मरण
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नवीन जैन और महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बाबा साहब को न केवल संविधान निर्माता, बल्कि सामाजिक समरसता और समानता का प्रतीक बताया। उन्होंने अपने भाषण में कहा, “डॉ. भीमराव आंबेडकर एक ऐसे युग-पुरुष थे, जिन्होंने भारत के सामाजिक ताने-बाने को जोड़ने का कार्य किया। उनके द्वारा रचित संविधान ने भारत को एकता, अखंडता और समानता का मार्ग दिखाया। बाबा साहब का सपना था कि इस देश का हर व्यक्ति सम्मान के साथ जी सके, चाहे वह किसी भी वर्ग, जाति या धर्म से हो। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उनके इसी सपने को साकार कर रहे हैं। चाहे वह सबका साथ, सबका विकास हो, या गरीबों, दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए योजनाएं, मोदी जी बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलकर उनके अधूरे मिशन को पूर्णता की ओर ले जा रहे हैं।”

उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “यह वही कांग्रेस है, जिसने बाबा साहब का जीवनकाल में अपमान किया। उन्हें न केवल चुनाव में हराने की साजिश की, बल्कि उनके विचारों को दबाने का भी प्रयास किया। आज वही लोग, विशेष रूप से राहुल गांधी, संविधान की दुहाई देते हैं, परंतु उन्हें यह तक नहीं पता कि संविधान में कितने पेज हैं। यह उनकी ढोंग और अवसरवादी राजनीति का परिचायक है। हमारा संकल्प है कि बाबा साहब के संविधान की रक्षा और उनके विचारों का प्रचार-प्रसार हमारी प्राथमिकता रहेगी।

संगोष्ठी का संचालन रवि माथुर ने किया। इस अवसर पर नागेश पंडित, अनिल पाराशर, पंकज पाठक, ललित शर्मा, राहुल जैन, राजेश सिंघल, सुषमा जैन, अमित अग्रवाल ग्वाला, आलोक वर्मा, अनुराग चतुर्वेदी, मनोज राजोरा, अभिषेक गुप्ता, संजय वरदान आदि उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब की 134वीं जयंती पर जिस तरह प्रभातफेरी और संगोष्ठी के माध्यम से उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया, वह प्रशंसनीय है। यह पहली बार है कि भाजपा ने आगरा में इस तरह का भव्य आयोजन कर बाबा साहब के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। भाजपा का यह प्रयास न केवल बाबा साहब के प्रति सम्मान को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि भाजपा उनके सपनों को साकार करने के लिए कृतसंकल्प है। यह आयोजन सामाजिक समरसता और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।