जेल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम खान के जौहर ट्रस्ट के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई करने जा रहा है। ट्रस्ट से 550 करोड़ रुपये की वसूली की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जौहर यूनिवर्सिटी में निवेश की गई बेनामी रकम के बदले इनकम टैक्स विभाग ये वसूली करेगा।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के आजम खां को एक और झटका, जौहर ट्रस्ट से ५५० करोड़ रुपये वसूलेगा आयकर विभागअनुसार, रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में करीब 350 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन खर्च की गई रकम का स्रोत अभी तक पता नहीं चल पाया है। अब इस पर जुर्माना और ब्याज के साथ आयकर वसूला जाएगा। इनकम टैक्स विभाग जौहर ट्रस्ट से 30 प्रतिशत जुर्माने के साथ इसकी वसूली करेगा।
इनकम टैक्स विभाग ने करीब डेढ़ साल पहले सपा नेता आजम खान और जौहर ट्रस्ट के बाक़ी सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें विभाग को बेनामी निवेश होने के सबूत मिले थे। इस मामले में इनकम टैक्स विभाग ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग CPWD से जौहर यूनिवर्सिटी निर्माण में होने वाले खर्च का मूल्यांकन करने को कहा था। ये रकम 450 करोड़ बताई गई थी। लेकिन जौहर ट्रस्ट के खाते में सिर्फ़ 100 करोड़ थे। जिसका बाद ये बेनामी निवेश माना जा रहा है।
बता दें कि शैक्षणिक संस्थान होने की वजह से जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण पर खर्च हुई रकम पर ट्रस्ट ने कोई आयकर नहीं दिया था। जौहर यूनिवर्सिटी की नींव उस समय रखी गई थी, जब मुलायम सिंह यादव यूपी के सीएम थे। आजम खान अक्टूबर 2023 से जेल में बंद हैं। वह इस समय हरदोई की जेल में हैं।
आजम खान पर लोगों की संपत्ति पर जबरन कब्जा करने का आरोप है। आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला समेत जौहर ट्रस्ट के अन्य सदस्य आरोपी बनाए गए। इसमें ज्यादातर सदस्य आजम खान के परिवार के हैं।
-साभार सहित
- Agra News: भावना मॉल में शराब की दुकान खोलने के विरोध में व्यापारी लामबंद, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन - April 19, 2025
- Agra News: घर पर सो रही दलित बालिका को उठा ले गया दरिंदा, रेप कर छोड़ा, CCTV में कैद हुआ आरोपी - April 19, 2025
- Agra News: आगरा किले पर लाइट एंड साउंड शो शुरू, रात्रि पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - April 19, 2025