Agra News: भाविप नवोदय ने भारत माता प्रतिमा स्थल पर दीपदान कर किया नव संवत्सर का स्वागत, हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती

PRESS RELEASE





आगरा। भारत विकास परिषद की नवोदय शाखा ने नव संवत्सर के मौके पर दीवानी चौराहा और भारत माता की प्रतिमा के आसपास दीपदान किया। इस दौरान 1100 दीये जलाये गये। दीपों की रौशनी से दीवानी चौराहा पर भारत माता का मूर्ति स्थल जगमगा उठा।

भाविप नवोदय के अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता राम भाई ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार आज से हिंदू नववर्ष प्रारम्भ हुआ है। इसी खुशी में भारत माता प्रतिमा स्थल के आसपास दीपदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक आरएस गुप्ता ने बताया कि इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती के बाद राहगीरों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया।

इस कार्यक्रम में उमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, मयंक जैन, राजीव गोयल, मीना गुप्ता, रेखा अग्रवाल, साक्षी जैनप्रीति गोयल, अलका गुप्ता, मोहित अग्रवाल, प्रदीप, ज्योति, मोहन आदि मौजूद रहे।




Dr. Bhanu Pratap Singh