आगरा: अखिल भारत हिंदू महासभा ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ थाना हरिपर्वत में दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने पर बुधवार 26 मार्च से बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को महिला मोर्चे की अध्यक्ष मीरा राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों से मिला और मुकदमा दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने 48 घंटे बीत जाने पर भी मुकदमा दर्ज न किए जाने पर आक्रोश जताया। हिंदू महासभा ने विगत 23 मार्च को रामजीलाल सुमन के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।
पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को तहरीर पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शंकर श्रीवास्तव, सौरभ शर्मा, भारत, दिनेश कुशवाहा महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार, हीरा देवी, आयुष तोमर आदि शामिल थे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन द्वारा इतिहास पुरुष और योद्धा राणा सांगा के विरुद्ध संसद में विवादित टिप्पणी की गई थी। जिसे लेकर कई शहरों में उनका विरोध किया जा रहा है। उनके खिलाफ स्थानीय न्यायालय में वाद भी दायर किया जा चुका है।
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025