दिल्ली/मुंबई (अनिल बेदाग) : एएएफटी ने 33 वर्षों की निरंतर उत्कृष्टता का जश्न नोएडा में एक भव्य एलुमनाई मीट के साथ मनाया, जहाँ मीडिया, एंटरटेनमेंट और क्रिएटिव आर्ट्स के विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों ने एकत्र होकर अपने अनुभव साझा किए और अपनी रचनात्मक यात्रा को याद किया।
शाम ने पूर्व छात्रों के लिए नेटवर्किंग के असंख्य अवसरों की नींव रखी, जिससे एक सजीव और ऊर्जावान माहौल बना, जिसने उन्हें एएएफटी के कैंपस में बिताए अपने दिनों की मधुर यादों में खो जाने पर मजबूर कर दिया। एएएफटी के अध्यक्ष, डॉ. संदीप मारवाह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा, “यह एलुमनाई मीट हमारी समृद्ध विरासत का उत्सव है। भविष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहना ही प्रगति का एकमात्र मार्ग है, और मैं अत्यंत हर्षित हूँ यह देखकर कि हमारे सम्मानित पूर्व छात्र यहां एकत्रित होकर अपनी उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं तथा अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर उल्लेखनीय योगदान देकर अपनी मातृसंस्था का गौरव बढ़ा रहे हैं।”
शाम का एक प्रमुख आकर्षण गौरव सम्मान अवार्ड्स की प्रस्तुति थी, जिसके तहत उन विशिष्ट पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान दिया है।
इस वर्ष के कुछ प्रमुख पुरस्कार विजेता रहे: देवांशु सिंह (संस्थापक एवं एमडी, सिंह इवेंट्स एंड एग्जीबिशन्स) जुनैद खान (मारुति सुजुकी कलर्स ऑफ यूथ, सीजन 6, 7, 8 में योगदान) श्रेयांश मोहन वर्मा (परफ़ॉर्मर, संस्थापक एवं म्यूजिक एडवाइजर, फिल्म जार प्रोडक्शन हाउस) अनामिका गौड़ (2023 की यंगेस्ट प्रोफेशनल ऑफ द ईयर पुरस्कार विजेता, प्रभावशाली पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान) दीपना (कास्टिंग डायरेक्टर, बालाजी प्रोडक्शंस) इनकी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ एएएफटी के वर्तमान छात्रों और अन्य पूर्व छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं।
नेटवर्किंग और भविष्य के अवसरों को बढ़ावा
इस शाम में अतिथि वक्ताओं, पैनल चर्चाओं और नेटवर्किंग सत्रों ने माहौल को और भी समृद्ध बना दिया। पूर्व छात्रों को नई संभावनाओं की खोज करने और आपसी सहयोग बढ़ाने का अवसर मिला, जिससे भविष्य में मजबूत संबंधों की नींव रखी गई।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक ऐसे सहयोगी और सक्रिय एलुमनाई नेटवर्क को विकसित करना था, जो पूर्व छात्रों को बेहतर भविष्य की संभावनाओं के लिए प्रेरित और सशक्त बना सके।
अपने विशाल फिल्म सिटी, नोएडा कैंपस और 27 एकड़ के रायपुर विश्वविद्यालय परिसर के साथ, एएएफटी तीन दशकों से रचनात्मक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। एएएफटी यूनिवर्सिटी और एएएफटी ऑनलाइन (संस्थापक: मोहित मारवाह और अक्षय मारवाह) के माध्यम से संस्थान अपनी पहुंच को आधुनिक और उन्नत पाठ्यक्रमों के साथ विस्तारित कर रहा है।
एएएफटी लगातार वैश्विक स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने और रचनात्मक शिक्षा में उत्कृष्टता के नए मापदंड स्थापित करने के लिए समर्पित है। एलुमनाई मीट 2025 ने साबित किया कि एएएफटी केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि एक मजबूत और प्रेरणादायक समुदाय है, जो अपने पूर्व छात्रों को आज और भविष्य में नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए तत्पर है।
-up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025