मुंबई (अनिल बेदाग) : अपने चाहनेवालो और शिव भक्तों के लिए सोनू निगम लेकर आ गए हैं एक ऐसी आध्यात्मिक भेंट जिसके स्वर की ध्वनि ही कानों तक पहुच जाए तो मानो तन, शिव प्रेम से उन्मादित हो जाये।
जी हां महाकुंभ और महाशिवरात्रि के बाद शिव भक्तों को भगवान शंकर की लीला में रमने का एक अलौकिक अवसर प्राप्त हुआ हैं और वो हैं गीत ” आदिनाथ शम्भो ” के जरिये। सोनू निगम, मीनल निगम, आगम निगम, शान और कैलाश खेर की आवाज़ से स्वरित हुआ ये अखण्ड गीत ,भगवान के ध्यान में खो जाने का एक अचूक माध्यम हैं।
हाल ही में इस गाने का विमोचन हुआ ,मौके पर सोनू निगम के पिता आगम निगम, मीनल निगम, अनूप जलोटा, संजय टण्डन और श्रद्धा पंडित , डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, अध्यात्म गुरु नित्य गोपाल दास ,महंत कमल नयन दास, बीएमसी कमिश्नर विश्वास मोटे जैसी हस्तियां मौजूद थी। जहाँ पर लोगों का आध्यात्मिक हृदय शिव शम्भो की दिव्य धुनों से गूंज उठा। जहाँ भक्ति, संगीत और ध्यान एक दिव्य अनुभव में एक साथ आए, जिसे योगिनी मीनल निगम ने क्यूरेट किया था।
दिव्य ध्यान और शक्तिशाली मंत्रों और मधुर आह्वान के माध्यम से भगवान शिव का अभिषेक किया गया, जिसने दर्शकों को एक घंटे के लिए गहन आध्यात्मिक ऊर्जा में डुबो दिया, इससे पहले मीनल निगम ने अपनी मूल रचना “आदिनाथ शंभू” का अनावरण किया, जो भगवान शिव को समर्पित एक संगीतमय प्रस्तुति थी, जिसमें सोनू निगम, अगम कुमार निगम, संजय टंडन और उनकी खुद की आत्मा को झकझोर देने वाली आवाजें शामिल थीं, जो पवित्र लय और हार्दिक भक्ति से ओतप्रोत एक रचना थी। जिसने रात के आध्यात्मिक सार को बढ़ाया और हजारों भक्तों को आदियोगी से जोड़ा।
मंच पर पद्मश्री सोनू निगम ने आध्यात्मिक रूप से उत्थानकारी प्रस्तुतियों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, उनकी आवाज गहरी भक्ति से गूंज रही थी ।साथ ही भक्ति संगीत के दिग्गज पद्मश्री अनूप जलोटा ने अगम कुमार निगम, संजय टंडन और श्रद्धा पंडित के साथ कीर्तन और भजन प्रस्तुत किए, जहाँ वातावरण “ओम नमः शिवाय” के मंत्रों से गूंज उठा, जो एक संगीतमय चरमोत्कर्ष में परिणत हुआ जो उपस्थित लोगों के दिलों में बस गया ।
-up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025