प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन मां बन गई. ससुराल में नव विवाहिता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. लेकिन अब युवक ने जच्चा और बच्चा को अपनाने से इंकार कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक करछना के युवक की बारात जसरा गांव गई थी. अगले दिन रिसेप्शन हुआ. फिर तीसरे दिन बहू बच्चे को जन्म भी दे दिया. बच्चे के जन्म के बाद युवक ने पत्नि को अपनाने से इंकार कर दिया. युवक का कहना था कि शादी 4 महीने पहले ही तय हुई थी. उसका इस बच्चे से कोई जुड़ाव नहीं है. वहीं लड़की पक्ष ने बताया कि युवक और युवती विवाह से पहले संपर्क में थे.
अब इस मामले में DNA किया जाना है. इसके बाद ही इस बच्चे का राज खुलेगा. फिलहाल इस मामले में गांव में पंचायत बुलाई गई. जिसके बाद जच्चा-बच्चा को फिलहाल मायके भेज दिया गया है.
-साभार सहित
- गांव से गौरव तक: सुधीर सक्सेना ने रायपुर में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल - July 22, 2025
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025