Agra News: ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक से कुचलकर वृद्धा की मौत, भीड़ ने काटा हंगामा

स्थानीय समाचार





आगरा। ट्रांसपोर्ट नगर में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक वृद्धा की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। टीपी नगर के पास स्थित सूरजपुर मोहल्ले की संतो (90 वर्ष) पैदल-पैदल जा रही थीं कि एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। संतो की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर मृतका के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे गए। आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। भीड़ हादसे को लेकर हंगामा करने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के जैसे-तैसे शांत किया। लोगों का कहना था कि ट्रांसपोर्ट नगर में भारी वाहनों के चालक बहुत लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।

हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक के नंबर से उसके मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है।




Dr. Bhanu Pratap Singh