आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के पीएमएसएसवाई सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में आज एक मरीज को पहला पेसमेकर लगाया गया। ह्रदय रोगों के मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज अब दिल्ली और जयपुर जैसी सुविधाएं देने वालों में शामिल हो गया है।
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में 60 वर्षीय महिला चक्कर और बेहोशी की समस्या को लेकर पहुंची थी। मरीज़ की समस्त जांचों के उपरांत पाया गया कि मरीज़ का कम्पलीट हार्ट ब्लॉकेज है।
मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हिमांशु कुमार यादव ने पेसमेकर लगाकर मरीज़ का जीवन बचाया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज का लगने वाला पहला पेसमेकर है, जो मरीज़ में लगाया गया है। पेसमेकर की सुविधा अब आगरा के मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध है और मरीज़ को दिल्ली या जयपुर जाने की ज़रूरत नहीं है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि मरीज़ के पास आयुष्मान कार्ड है। इसी के आधार पर उसका इलाज निःशुल्क किया गया। मरीज़ बेहोशी की स्थिति में आई थी। पेसमेकर लगाने के उपरांत मरीज़ की धड़कन सामान्य चल रही है।
- अयोध्या के परमहंस आचार्य का नया दावा: बोले— पीएम मोदी पर ट्रंप ने कराया था वशीकरण, वैदिक पाठ से प्रभाव खत्म होने का दावा - January 30, 2026
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026