गाजीपुर में किन्नर हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा की हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर साथियों ने दूसरे दिन नग्न प्रदर्शन किया। चोचकपुर तिराहा के पास किन्नर आक्रोशित दिखे और सड़क पर उतर आए। उन्होंने बाजार की सभी दुकानें बंद करा दिए। सड़क से गुजर रही एक बस का शीशा भी तोड़ दिया।
सुबह करीब पौने 10 बजे चार गाड़ियों से आजमगढ़ के किन्नर गाजीपुर पहुंच गए। वाराणसी-गाजीपुर हाइवे जाम कर दिया। दस मिनट तक हाइवे रहा जाम। इसके बाद किन्नरों ने थाने पहुंचकर आला अफसरों की बात करने की मांग करने लगे। वहीं, किन्नर अखाड़ा की वरिष्ठ सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने भी मामले की जानकारी ली। साथ ही प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
नंदगंज बाजार स्थित चोचकपुर तिराहे पर बीते रविवार को पैदल आए बदमाशों ने दूसरे मंजिला स्थित दुकान पर कपड़ा खरीद रहे किन्नर के सिर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। दो गोली सिर में मारने के बाद बेखौफ होकर सीढ़ी से उतरे और दो स्थानों पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
सरेआम दिनदहाड़े हुई वारदात से बाजार में अफरातफरी रही। दहशतजदा सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। घटना से गुस्साए लोगों ने घटना स्थल के सामने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को 20 मिनट में शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी हर्ष उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे अपने ड्राइवर मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आशीष कुमार के साथ स्कॉर्पियो से चोचकपुर तिराहे पर पहुंचा। वहां दूसरे मंजिल स्थित कृष्णा मेंस वियर की दुकान पर कपड़े की खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान दो युवक दुकान में पहुंचे और गंगा के सिर में ताबड़तोड़ दो गोली मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश नीचे उतरे। दो साथियों के साथ मिलकर फायरिंग करते हुए तीन दुकान आगे गली के रास्ते फरार हो गए। इधर, जानकारी होने पर पहुंची पुलिस को तीन कारतूस खोखा बरामद हुआ। वहीं, घटना से बाजार में हड़कंप मच गया।
बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि गंगा किन्नर की हर गतिविधियों की जानकारी बदमाशों को थी। दोपहर ढाई बजे बदमाशों को सटीक जानकारी मिली थी कि गंगा किन्नर किस दुकान पर है। वह आसानी से पैदल ही उस दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंच कर एक बदमाश ने जींस पैट खरीदने की बात कही। दुकानदार जींस दिखाने के लिए पीछे घुमा ही था कि कपड़ा देख रहे गंगा को पकड़कर बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। मृतक के ड्राइवर और मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आशीष कुमार के मुताबिक, उसने बदमाशों में एक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह खुद को छोड़ाकर फरार हो गया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Hope for Parenthood: Insights from Leading IVF and Gynaecology Experts on this Doctor’s Day - July 1, 2025
- Doctors’ Day 2025: Top Cardiologists’ Insights on the Rise of Heart Issues in Young Adults - July 1, 2025
- Doctors’ Day Special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025