Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। जीआईसी मैदान पर हुए प्रदर्शन में वे समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए पहुंची। जूता प्रदर्शनी केंद्र से लेकर जीआईसी मैदान तक लोगों ने पैदल मार्च निकाला।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि आज हम सभी हिंदू हैं और अपनी एकता का परिचय देने के लिए यहां पर आए हैं। हम मांग करते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार करने वालों को सख्त सजा दी जाए और हिंदू भाईयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं। हम सभी हिंदुस्तानी इसकी भर्त्सना करते हैं। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है।
महापौर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थाएँ बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करना चाहिए तथा अपनी-अपनी सरकारों से इस हेतु हरसंभव प्रयासों की माँग करना विश्व शांति एवं भाईचारे हेतु आवश्यक है।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025