आगरा। मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण, हम बदलेंगे यह बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, ऐसे ही नारों के साथ जब महिलाएं पीत वस्त्र पहन कर सिर पर मंगल कलश धारण कर क्षेत्र में आमंत्रण देने निकली। यह नजारा देखने को मिला शास्त्रीपुरम क्षेत्र में आयोजित होने जा रहे 4 दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन की कलश यात्रा में।
शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रतिनिधियों ने शास्त्रीपुरम तिकोनिया माता मंदिर पर मंत्र चरण से कलश पूजन कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा में सर्वप्रथम पुरुष सिर पर सद्ग्रंथ रख कर चल रहे थे।
उसके बाद नशा नाश का दूजा नाम तन मन धन तीनों बेकाम, प्रदूषण करते को टोकों जल को माल बनने से रोको, राष्ट्रीय चेतना की यही पुकार मार भगाओ भ्रष्टाचार, मां गंगा की यही पुकार जल जंगल का करो सुधार, पान मसाला जर्दा गुटखा खाते ही कैंसर का झटका आदि जैसे स्लोगन को लेकर बच्चे कलश यात्रा के आगे आगे चल रहे थे। उसके बाद माताऐं – बहने सिर पर मंगल कलश सिर पर धारण कर चल रही थी।
कार्यक्रम आयोजक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम चार दिवसीय है जिसके प्रथम दिन में आज मंगल कलश यात्रा का को क्षेत्र में भ्रमण कर सभी क्षेत्रवासियों को यज्ञ के अलिए आमंत्रित किया गया है।
कलश यात्रा में अजय यादव, कन्ही सिंह, विजय पाल बघेल, उमेश कुशवाहा, गौरीश सक्सेना, अंकित, अनुराग कुशवाह आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: अर्हम शक्ति ध्यान योग शिविर सम्पन्न, साधना और सकारात्मक ऊर्जा से साधकों ने पाया मानसिक संतुलन - December 31, 2025
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025