यूपी के पीलीभीत जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बस पलटने से 25 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज शुरू है। जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब अपनी रफ़्तार से जा रही एक बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद बस में चीख पुकार मच गई। बस में सवार सबही मजबूर हैं। जो बिहार के रहने वाले हैं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीलीभीत जिले की घुंघचाई पुलिस थाना के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बस बरेली जिले के नवाबगंज और आसपास के गांवों से लगभग 60 श्रमिकों को बिहार के एक भट्ठे पर ले जा रही थी। इसी बीच बीच बस अनियंत्रित होकर पटल गई। जिससे यह हादसा हो गई।
जानकारी के अनुसार बस में कुल 60 ल मजदूर सवार थे। जिसमें से 25 मजदूर जख्मी हुए हैं। जिसमें रुखसाना तथा जन्नती बेगम नाम की दो महिलाकों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर और निजी अस्पतालों में हो रहा है।
-साभार सहित
- ’बबुआ’ बनाम ‘बाबा’: यूपी की सियासत में ‘नींद और होश’ पर छिड़ा वाकयुद्ध, अखिलेश का पलटवार- “जागकर भी मदहोश हैं कुछ लोग” - January 26, 2026
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई; कांशीराम के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग को दोहराया - January 26, 2026
- Agra News: ताज प्रेस क्लब में गूंजा ‘जन गण मन’, अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने फहराया तिरंगा, पत्रकारों ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प - January 26, 2026