आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र में आगरा-दिल्ली हाईवे पर रविवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठे ड्राइवर और पांच यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। ऑटो रिक्शा चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार ड्राइवर की लोगों ने जमकर पिटाई भी लगा दी।
यह हादसा कैलाश मंदिर के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। यह कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड जा रहे ऑटो रिक्शे से टकरा गई। हादसा बेहद तेज था। कार की टक्कर से ऑटो रिक्शे में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी तेज आवास सुनकर आसपास के लोग आ गए। घायलों को ऑटो रिक्शा से बाहर निकाला। टक्कर में ऑटो चालक को ज्यादा चोट आई हैं।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर की पिटाई कर दी। पुलिस ने कार ड्राइवर को बचाया। ऑटो चालक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025