आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही स्लीपर बस में थाना खंदौली क्षेत्र में बुधवार की सुबह आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोक लिया। सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे पर खंदौली 158 किलो मीटर पर इटावा से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।
बस में सवारियां नहीं थी। खाली बस को चालक अपने मालिक के पास दिल्ली खड़ी करने जा रहा था, तभी बस में आग लग गई। स्लीपर बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल का गाड़ी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)