आगरा। 25 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर से बचाने के एवज में उसके परिवार से 60 हज़ार रुपये ऐंठने वाले दो फर्जी पत्रकारों के ख़िलाफ़ पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है।
दोनों ही पत्रकार अपने को दिल्ली से संचालित नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल से जुड़ा बताते हैं। पुलिस ने बताया कि उसे कई दिनों से कुछ घटनाओं में वांछित बदमाश की तलाश थी। इस पर पुलिस ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
आगरा से खुद को अलग अलग न्यूज चैनल का पत्रकार बताने वाले दो युवक टिंकू और सचिन इनामी बदमाश के घर वालों के संपर्क में आए। उन्होंने आरोपी के परिजनों को एनकाउंटर का डर दिखा कर 60 हजार रुपये वसूल लिए। इधर आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लग गई।
पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी के पिता ने दोनों युवकों से संपर्क करने का प्रयास किया पर दोनों ने मिलने से मना कर दिया। आरोपी युवक के पिता ने आगरा के खेरागढ़ थाने में कई धाराओं में दोनों फर्जी पत्रकारों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026