आगरा: रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित संस्था संस्कार भारती नाटय केंद्र द्वारा रंगोदय 2024 (20वीं अखिल भारतीय नाटक नृत्य प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह) का शुभारंभ सोमवार को शहर के मिल्टन पब्लिक स्कूल में शुरू हो गया। उद्घाटन पटना (बिहार) से आए निर्णायक अभय सिन्हा, राउरकेला (उड़ीसा) से प्रसन्ना दास और जम्मू से डॉ. विशाल पहाड़ी, डॉ. राहुल राज, केबी शर्मा (मणिपुर) और केशव प्रसाद सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया।
समारोह पर मिल्टन पब्लिक स्कूल द्वारा गणेश वंदना का प्रदर्शन किया गया इसके अलावा मणिपुर से पधारी मेमचा देवी ने मणिपुरी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
नाट्य प्रतियोगिता में शिवायु ड्रैमेटिक समिति दिल्ली का नाटक ‘ए लेटर टू गॉड’ नाट्य रूपांतर व निर्देशक आयुष मौर्य, कोशिश ग्रुप सोशल कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी, बैतूल (मध्य प्रदेश) की प्रस्तुति नाटक-एक कंठ विषपाई, लेखक- दुष्यंत कुमार और निर्देशक- शिरीष कुमार सोनी, डेट जमशेदपुर (झारखंड) की नाट्य प्रस्तुति नाटक ‘बड़े भाई साहब, इसके लेखक मुंशी प्रेमचंद और निर्देशक अनुज कुमार इसके बाद अकरा कोल्हान कला केंद्र चाईबासा (झारखंड) की नाटक प्रस्तुति हुल दी बरगद जिसका रूपांतरण व निर्देशक उषा मिश्रा और अंत में प्रस्तुति संदेश सांस्कृतिक मंच फरीदाबाद की नाटक पंछी जिसके निर्देशक हरि ओम थे।
राष्ट्रीय सम्मान समारोह में पदमश्री योगेंद्र जी सम्मान- श्री निश्चित मंडल मालदा (बिहार), नाट्य शिल्पी रमेश चंद्र सक्सेना सम्मान- शिरीष कुमार सोनी, बैतूल (मध्य प्रदेश) तथा शिक्षा मनीषी राम अवतार शर्मा सम्मान- उषा मिश्रा (झारखंड) को रंगमंच से जुड़े क्षेत्रों में प्रदान किया गया। यह चार दिवसीय महोत्सव अलवर (राजस्थान) के वरिष्ठ रंगकर्मी नाट्य पुरोधा स्वर्गीय गिरिराज जैमिनी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।
सांस्कृतिक आदान-प्रदान, धार्मिक सहिष्णुता, सामाजिक समरसता के साथ-साथ राष्ट्रभाषा हिंदी, भारतीय लोक संस्कृति, समाज सेवा, पर्यावरण एवं पर्यटन को समर्पित इस महोत्सव में 12 प्रांतों के 15 नाटक तथा 10 नृत्य दल और उनसे जुड़े कलाकार 300 कलाकार भाग ले रहे हैं।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025