आगरा। ताजनगरी में गुरुवार को शहर की धड़कन कही जाने वाली एम जी रोड पर रात में उस वक़्त बड़ा हादसा हो गया जब एक्टिवा से जा रहे व्यापारी की तेज रफ्तार कार के साथ टक्कर हो गई। हादसा उस वक़्त हुआ जब व्यापारी अपनी सराफ़ा दुकान को बंद कर अपने घर जा रहे थे।
बताते चलें कि थाना हरी पर्वत इलाके के संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लैब के सामने जब व्यापारी ने अपनी एक्टिवा को मोडा तो हरी पर्वत से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद घायल व्यापारी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
34 वर्षीय सौरभ चोपड़ा लोहा मंडी में निवास करते हैं इनकी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। बताते चलें कि सौरव चोपड़ा की बड़ा का बाजार में जो लड़की दुकान है गुरुवार रात्रि वह अपने साथी को भगवान टॉकीज पर छोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025