आगरा: ट्रेनों में अवैध रूप से चल रहे वेंडर और अवैध रूप से संचालित हो रही साईड पैंट्रीकार की रोकथाम और अवैध वेंडर पर शिकंजा कसने के लिए आगरा रेल मंडल में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेन संख्या 22182 गोडवाना एक्स्प्रेस में अवैध साईड पैंट्रीकार संचालित होने की सूचना पर रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन मे चैकिंग स्क्वाड टीम ने अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस कार्यवाही के दौरान टीम ने तीन लोग अवैध वेंडिंग करते हुए पकड़ा, अवैध वेंडरों के पास से काफी मात्रा में खान-पान सामग्री बरामद हुई है जिसमे काफ़ी की एक वनटा, 60 पानी की बोतलें और गुटखा के पैकेट अन्य सामग्री भी मिली थी
चलती ट्रेन में वेंडर अवैध तरीके से खाने-पीने का सामान बेचते पकड़े गए हैं, ये वेंडर रेल यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें टारगेट करते है, चैकिंग स्क्वाड टीम द्वारा रेल सुरक्षा बल आगरा छावनी को मेमो देकर अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया।
इस दौरान रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें। अवैध रूप से ट्रेनोंए चलने वाले वेंडर्स से खरीदा हुआ खानपान का सामान खाने से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025