आगरा: ट्रेनों में अवैध रूप से चल रहे वेंडर और अवैध रूप से संचालित हो रही साईड पैंट्रीकार की रोकथाम और अवैध वेंडर पर शिकंजा कसने के लिए आगरा रेल मंडल में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेन संख्या 22182 गोडवाना एक्स्प्रेस में अवैध साईड पैंट्रीकार संचालित होने की सूचना पर रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन मे चैकिंग स्क्वाड टीम ने अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस कार्यवाही के दौरान टीम ने तीन लोग अवैध वेंडिंग करते हुए पकड़ा, अवैध वेंडरों के पास से काफी मात्रा में खान-पान सामग्री बरामद हुई है जिसमे काफ़ी की एक वनटा, 60 पानी की बोतलें और गुटखा के पैकेट अन्य सामग्री भी मिली थी
चलती ट्रेन में वेंडर अवैध तरीके से खाने-पीने का सामान बेचते पकड़े गए हैं, ये वेंडर रेल यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें टारगेट करते है, चैकिंग स्क्वाड टीम द्वारा रेल सुरक्षा बल आगरा छावनी को मेमो देकर अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया।
इस दौरान रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें। अवैध रूप से ट्रेनोंए चलने वाले वेंडर्स से खरीदा हुआ खानपान का सामान खाने से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026