भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में दो आतंकी मार गिराए हैं। यह आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार करके घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। भारतीय सेना के जवानों इनकी कोशिश को नाकाम करते हुए इन्हें नियंत्रण रेखा पर ही मार गिराया।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया है कि यह पाकिस्तान की तरफ से दो आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान इन्हें जब चेतावनी दी गई तो इन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में दोनों ही आतंकी को मार गिराया।
भारतीय सेना का इस घटना के साथ ही तलाशी अभियान शुरू हो गया है। सेना का यह ऑपरेशन अभी जारी है। दोनों ही मारे गए आतंकी पाकिस्तानी की तरफ गिरे हुए हैं। ये आतंकी बाड़ पार करने में भी नाकाम रहे। भारतीय सेना की मुस्तैदी के आगे घाटी में इस समय आतंकियों की एक नहीं चल रही है।
गौरतलब है कि 20 मई को बारामूला लोकसभा क्षेत्र में चुनाव है। यह पूरा इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र में आता है। ऐसे में चुनाव से पहले आतंकियों की सफाई से चुनाव का कार्यक्रम पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है। इस समय कुपवाड़ा में चुनाव प्रचार एकदम से जोरों पर चल रहा है। यह इसी लोकसभा में आता है।
-एजेंसी
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025