चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान की तारीख बदल दी है. दक्षिणी कश्मीर में पड़ने वाली इस लोकसभा सीट पर तीसरे चरण यानी 7 मई की बजाय अब छठवें चरण यानी 25 मई को वोटिंग होगी.
चुनाव आयोग का कहना है कि कुछ पार्टियों ने खराब मौसम और लॉजिस्टिक को वजह बताते हुए चुनाव की तारीख बदलने का आवेदन किया था.
बीजेपी और गुलाम नबी आज़ाद की ‘अपनी पार्टी’ उन पार्टियों में शामिल हैं जिन्होंने तारीख बदलने की अपील की थी.
इस सीट से पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस से मियां अल्ताफ़ अहमद उम्मीदवार हैं.
बीजेपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी आज़ाद की अपनी पार्टी के उम्मीदवार ज़फ़र इक़बाल को समर्थन दे सकती है. ये घाटी की हाई प्रोफ़ाइल सीट मानी जा रही है.
चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा है कि, “12 अप्रैल को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया था कि अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख 7 मई को निर्धारित की गई थी. अलग-अलग सियासी दलों ने लॉजिस्टिक, संचार और कनेक्टिविटी की बाधाओं का हवाला दिया था, जो चुनाव प्रचार में अवरोध पैदा कर रहे हैं जिसके बाद चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है. अब इस सीट पर चुनाव 25 मई को होंगी.”
इस फ़ैसले पर महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती ने एक्स पर लिखा, “अनंतनाग – राजौरी चुनाव केवल इसलिए स्थगित कर दिया गया क्योंकि उन्हें डर है कि महबूबा मुफ़्ती भारी जीत हासिल करेंगी. वे संसद में निडर आवाज़ नहीं चाहते. लेकिन हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि इंशाअल्लाह वह बड़े अंतर से चुनाव जीतें”.
-एजेंसी
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026