आगरा: उधार सामान नहीं दिया तो दबंगों का कहर कमजोर दुकानदार पर टूट पड़ा। बेरहमी से दुकानदार और उसके भाई के साथ मारपीट की गई और उसकी दुकान तोड़ने के साथ साथ सामान भी फेंक दिया। दुकान के गल्ले में जो रुपए थे वो भी निकालकर ले गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए आगरा के जिला अस्पताल लाया गया।
पूरा मामला थाना अछनेरा के मांगरोल का है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित की परचूनी की दुकान है। घर के पास रहने वाले युवक ने उनकी दुकान से सौदा लिया और बिना पैसे दिए चलने लगा। जब उससे पैसे मांगे तो उसने मारपीट शुरू कर दी। दुकान का सामान तोड़ दिया और गल्ले से पैसे निकालकर फरार हो गए। भाई आया तो उसे भी दबंगो ने मारा।
पीड़ित का कहना है कि इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने मेडिकल व इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि आधा दर्जन लोगों में उसकी दुकान पर हमला बोल कर मारपीट की।
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025