सोशल मीडिया में पुलिस की बर्बरता वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक अर्धनग्न अवस्था में है और दारोगा उसे पीट रहे है। पीटने वाले दारोगा के साथ में एक महिला दारोगा और एक अन्य पुलिसकर्मी भी दिख रहा है।
अमृतकाल है और शूरवीर हुई आत्मनिर्भर जनता के आमोद प्रमोद हेतु मथुरा पुलिस के दरोगा सुरेंदर कुमार भाटीजी एवं महिला दरोगा के नेतृत्व में रंगारंग कार्यक्रम का मंचन हो रहा है।#UPPolice#MathuraPolice #DoubleStandardOfMedia#दीपक_चौरसिया#RameshwaramCafeBlastCase pic.twitter.com/VPDVdG07zU
— Rakesh Pandey (@RakeshBcpsgwl) April 6, 2024
जैसा की वायरल वीडियो में दिख रहा है पुलिस युवक को जिस गाड़ी में ले जा रही है वो एक प्राइवेट गाड़ी है। दारोगा युवक को पीटते हुए गाड़ी में बैठा रही है, जब युवक गाड़ी में नहीं बैठता है तो महिला दारोगा पास पड़े ईंट को दूसरे दारोगा को दे देती है। दारोगा युवक को ईंट से पैर पर मारता नजर आ रहा है। इस दौरान वीडियो में महिला और बच्चों के चीखने और रोने की आवाज सुनाई दे रही है।
#मथुरा पुलिस 307 के वांटेड को गिरफ्तार करने गई. उसे बिना कपड़ो को पकड़ा गया और अमानवीयता की गई.
गाड़ी में डालने के बाद आरोपी के पैर बाहर लटके थे. महिला दरोगा ने ईट उठाकर अपने साथी को दिया.
पुलिसकर्मी ने आरोपी को ईट से बुरी तरह कुचला
Part-1 pic.twitter.com/VO2E7zC4xg
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) April 5, 2024
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस जिस युवक को पीट रही है वह 307 के मुकदमा में वांछित आरोपी है,जिसे पुलिस गांव में पकड़ने गई थी। आरोपी का नाम महावीर सिंह है। इसके ऊपर 12 अक्टूबर 2023 को हमला करने और तमंचा लहराने के मामले में धारा 307 और 323 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी।
वहीं मामले में थानाध्यक्ष संजय त्यागी ने मीडिया को बताया कि आरोपी को पकड़ने गई पुलिस से आरोपी हमलावर हो गया था। उसे काफी समझाया गया लेकिन जब वह नहीं माना तो बल का प्रयोग करना पड़ा। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
-एजेंसी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025