फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के लिए राहत की खबर सामने आई है. रेव पार्टियों में सांप का जहर मंगाने के मामले में एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब खबरें मिल रही हैं कि, उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है.
दरअसल गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. ऐसा पता लगा है कि, उनकी पहली जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी. जिसके बाद वकील ने दूसरी याचिका दायर की थी. अब एल्विश को जमानत मिल गई है.
ये खबर मिलने के बाद से ही एल्विश के फैन्स काफी खुश हैं. X (पहले ट्विटर) पर एल्विश यादव लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.
दरअसल NDPS के लोअर कोर्ट में एल्विश यादव को जमानत दी है. रविवार (17 मार्च) से वो बक्सर जेल में बंद था. अब उसे जिला न्यायलय से राहत मिल गई है.
– एजेंसी
- सनातन के प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण सपा की हार हुई, 2027 के चुनाव में भी होगी करारी हार: CM योगी - March 4, 2025
- Radhe Guru Maa and MLA Prakash Surve Inaugurate a Dialysis Center in Dahisar, Mumbai - March 4, 2025
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025