भारत के होनहार ओपनर यशस्वी जायसवाल को ICC ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड विनर घोषित किया है। यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता। उन्होंने भारत की फरवरी में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड पर सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
जायसवाल ने पूरे फरवरी में शानदार फॉर्म किया और भारत को 0-1 से पिछड़ने के बाद 4-1 से सीरीज जीत। फरवरी में खेले गए शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में जायसवाल ने 112 की औसत से 560 रन बनाए थे, जबकि ओवर ऑल उनके नाम 700 से अधिक रन थे।
यशस्वी जायसवाल ने लगातार दो मैचों में जड़े थे दो दोहरे शतक
22 वर्षीय खिलाड़ी ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में शानदार दोहरे शतक के साथ महीने की शुरुआत की। उन्होंने पहली पारी में शानदार 209 रन बनाकर टीम को 106 रन की जीत दिलाई। इससे टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से सीरीज बराबर की, जबकि सलामी बल्लेबाज ने राजकोट में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक और बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 214 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्कों (12) के रिकॉर्ड की बराबरी की। यहां भी भारत जीतने में सफल रहा।
रांची में भी किया था यशस्वी ने कमाल
रांची में चौथे टेस्ट में एक और अर्धशतक स्कोर आया, जो सलामी बल्लेबाज के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ। उनके दमदार प्रदर्शन से आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई। वह 69वें स्थान से सीधे टॉप-10 में शामिल हो गए। जायसवाल सितंबर 2023 में शुभमन गिल के बाद भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी ऑफ द मंथ विजेता बन गए।
इस अवॉर्ड जीत पर यशस्वी जायसवाल ने कहा- मैं यह ICC पुरस्कार जीतकर बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में और भी पुरस्कार मिलेंगे। यह मेरी पहली पांच मैचों की सीरीज रही और मेरे सभी साथियों के साथ यह एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। मैं अपने अभ्यास सत्रों में कड़ी मेहनत करना जारी रखता हूं, अपने वरिष्ठों से सीखता हूं और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं।
-एजेंसी
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026