New Delhi, Capital of India. डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) द्वारा बनाई गई कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी आज से बाजार में भी मिलेगी। डॉ. रेड्डीज लैब 2-डीजी दवा के 10,000 सैशे आज जारी करेगी। इसे पानी में मिलाकर पीना है।
17 मई को डीआरडीओ द्वारा बनाई गई कोरोना रोधी दवा 2-डीजी को कोरोना मरीजों के इलाज के जिए जारी किया गया था।औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने कोरोना के मध्यम तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज (2-डीजी) दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत में मंजूरी दे दी थी।
2-डीजी के क्लीनिकल परीक्षण में पता चला है कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम हो जाती है और मरीज जल्दी ठीक होते हैं। दवा लॉनन्च करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि यह देश के वैज्ञानिक कौशल का अनुपम उदाहरण है।
- डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को हिंदी गौरव और राजे को इतिहास शिरोमणि सम्मान - April 24, 2025
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024