आगरा। संजय प्लेस में दुकान के सामने बाथरूम करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। ऐसे में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को लाठी डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
थाना हरी पर्वत क्षेत्र के संजय प्लेस में स्थित जीजी नर्सिंग होम के पास एक दुकानदार अभिनव दुकान के पास पेशाब कर रहा था। ऐसे में वहीं दूसरे दुकानदार जीशान ने इस बात का विरोध किया तो दोनों पक्ष में बहस होने लगी। इसके बाद द्वारा पेशाब करने वाले अभिनव के जीशान ने तमाचा मार दिया। किसी तरह से अभिनव वहां से चला गया और कुछ देर बाद अन्य लोगों को अपने साथ लेकर पहुंचा।
इस बार अभिनव और उसके साथ आए अन्य लोगों ने पेशाब करने का विरोध करने वाले युवक को पीटना शुरू कर दिया। लाठी डंडों से उसके ऊपर कई प्रहार किए और जमीन पर गिरा कर मारा। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट रोकने का प्रयास भी किया।
सोशल मीडिया पर मारपीट का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी हरिपर्वत ने बताया कि दुकान के पास पेशाब करने को लेकर विवाद हुआ था और मारपीट हुई। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया ऐसे में दोनों पक्ष की तरफ से थाने पर कई सभ्रांत लोग पहुंच गए इसके बाद दोनों पक्ष में समझौता हो गया।
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025