आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे पर बुधवार की मध्य रात्रि एक ट्रक और कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मथुरा के थाना फरह के गांव रांची बांगर निवासी सतीश अपने साले की पत्नी सीमा को फॉर्च्यूनर कार से आगरा दवा दिलवाने जा रहे थे। कार में पांच लोग सवार थे। सिकंदरा हाईवे पर अरसेना कट पर आगरा की ओर से आ रहे ट्रक ने यू-टर्न लिया। उसी समय कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का डीजल का टैंक टूटकर गिर गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार कार में फंसे गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, जिनमें कप्तान सिंह उम्र 50 वर्ष और सीमा उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। महादेवी, सोनू व सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी इंचार्ज रुनकता केपी सिंह ने बताया कि मृतकों को पोस्टमार्टम व घायलों को अस्पताल भेजा है। ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया।
- डीबीटी (DBT) से शिक्षा की राह हुई आसान: यूपी सरकार ने छात्रवृत्ति के ₹944 करोड़ किए ट्रांसफर, आगरा में डीएम ने बांटे प्रमाण पत्र - January 25, 2026
- Agra News: एमजी रोड पर 100 साल पुराने नाले का होगा कायाकल्प, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दिए ‘स्थाई समाधान’ के निर्देश - January 25, 2026
- मतदाता जागरूकता में आगरा का मान: लखनऊ में सम्मानित हुए सुपरवाइजर जयेंद्र दीक्षित, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने थपथपाई पीठ - January 25, 2026