आगरा: पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी की ओर से शुरू किया गया अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन सार्थक हो रहा है। इस अभियान के माध्यम से पुलिस आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश कर और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के चलते आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा रही है।
आगरा पुलिस ने मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के चलते हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर, पोक्सो और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में ऑपेरशन कन्विक्शन के माध्यम से जनवरी माह में अपराधियों को दिलाई गई सजा का ब्यौरा जारी किया है। आगरा पुलिस ने जनवरी माह में 49 मुकदमों में 66 अपराधियों को सजा दिलाकर पीड़ितों के चेहरे पर खुशी लौटाई है।
आपकों बताते चले कि कोर्ट में लंबित चल रहे मामलों में प्रभावी पैरवी कर पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए ऑपेरशन कन्विक्शन चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत आगरा पुलिस ने जनवरी माह का डाटा जारी किया। आगरा पुलिस ने जनवरी माह में 49 मुकदमों में प्रभावी पैरवी की और इन मुकदमों से जुड़े 66 अपराधियों को सजा दिलाकर पीड़ितों के चेहरे पर खुशी लौटाई।
1- हत्या, दहेज हत्या,पॉक्सो और दुष्कर्म के 9 मामलों थे। जिनमें से पांच मुकदमों में आजीवन कारावास,2 मुकदमों में 10 साल व उससे अधिक सजा, 1 मुकदमे में 5 से 9 साल की सजा, 1 मुकदमे में 5 वर्ष से कम की सजा के अंतर्गत 12 आरोपियों की सजा।
2- हत्या के प्रयास के एक मुकदमें में 4 अभियुक्तों को 10 वर्ष या फिर इससे अधिक की सजा दिलाई।
3- लूट, अपहरण, चोरी और डकैती के 14 मुकदमे जिसमें एक मुकदमें में 5 से 9 वर्ष तक कि सजा, 13 मुकदमों में 5 वर्ष के लिए 16 अभियुक्तों को सजा दिलाई।
4- एनडीपीसी और आबकारी अधिनियम के तहत 4, जिनमें से 1 मुकदमे में 5 से 9 साल की सजा,3 मुकदमों में 5 वर्ष के लिए 4 अभियुक्तों को सजा दिलाई।
5- गैंगस्टर के 2 मुकदमें, जिनमे दोनों मुकदमों में 5-9 वर्ष के लिए 2 अभियुक्तों को सजा दिलाई।
6- अन्य 19 मुकदमों में से 2 मुकदमों में 5-9 तक कि सजा और 17 मुकदमों में 5 वर्ष से कम लिए 28 अभियुक्तों को सजा दिलाई।
- Agra News: DEI में विज्ञान और AI का महासंगम, रसायन विज्ञान के जटिल रहस्यों को सुलझाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; शोध के नए युग की शुरुआत - January 11, 2026
- Agra News: ‘भक्ति और शक्ति’ का अद्भुत संगम, 9 वर्षीय वंशिका ने स्केटिंग से तय की अयोध्या की दूरी, 450 KM का सफर तय कर बनीं मिसाल - January 11, 2026
- ताज साहित्य उत्सव: डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को गोयनका साहित्य अकादमी अवार्ड, बोले– “लेखन के लिए राजनीति भी छोड़ सकता हूँ” - January 11, 2026