भारतीय ट्रेन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे वीडियो में टीटीई की शर्मनाक करतूत सबके सामने आई है। टीटीई एक यात्री को बुरी तरह से पिटते हुए नजर आ रहा है। अब टीटीई पर कार्रवाई की मांग तेज हो गयी है।
वायरल हो रहे वीडियो पर तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं और सभी टीटीई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि ये इस तरह की वीडियो पहली बार सामने आयी है। इससे पहले भी कई वीडियो आ चुकी हैं, जिसमें यात्रियों को बुरी तरह से पीटा गया है।
टीटी की गुंडई देखिए, कैसे युवक को पीट रहा है. इन्हें इस तरह मारपीट करने का हक़ किसने दिया.
वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) का बताया जा रहा है. इससे पहले भी टीटी की गुंडई सामने आ चुकी है. pic.twitter.com/tAPXbmbofC— Priya singh (@priyarajputlive) January 18, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो बरौनी से लखनऊ आ रही ट्रेन 15203 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस का है। इस ट्रेन में टीटीई एक यात्री को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहा है। यही नहीं, वीडियो बनाने वाले के साथ भी टीटी गाली गलौच कर रहा है।
वीडियो के वायरल होने के बाद थप्पड़बाज टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच बैठाई गई है।
-एजेंसी
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025