केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में 10 जनवरी तक सरकार का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.77 प्रतिशत बढ़कर 17.18 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
बयान में कहा गया है कि रिफंड देने के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.70 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 19.41 प्रतिशत अधिक है। यह संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह के कुल बजट अनुमान का 80.61 प्रतिशत है।
सकल राजस्व संग्रह के मामले में कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी) की वृद्धि दर 8.32 प्रतिशत है जबकि व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) की वृद्धि दर 26.11 प्रतिशत है।
रिफंड देने के बाद, सीआईटी संग्रह में शुद्ध वृद्धि 12.37 प्रतिशत और पीआईटी संग्रह में 27.26 प्रतिशत की शुद्ध वृद्धि दर्ज की गई है।
बयान में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2023 से 10 जनवरी 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है।
-एजेंसी
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026