अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इसके लिए देश-विदेश के मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने काशी के डोमराज को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया है। न्यास ने घर जाकर डोमराज को आमंत्रण दिया है।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रामंद सरस्वती महाराज आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ डोमराज ओम चौधरी को आमंत्रण पद देने उनके आवास पहुंचे। ओम के दिवंगत पिता स्वर्गीय जगदीश चौधरी को भारत सरकार ने मरणोपरान्त पद्मश्री से सम्मानित किया था।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को
बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। समारोह के लिए साधु-संतों और वीवीआईपी मेहमानों को न्योता भेजा है। राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी समेत हस्तियों के शामिल होने वाले हैं। जिसके लिए प्रोटोकॉल लागू होगा। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में 125 संत-महात्मा उपस्थित रहेंगे। 13 अखाड़ों और 6 सनातन दर्शन के धर्माचार्य भी शिरकत करेंगे। देश विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ें लोगों भी आमंत्रित किया जा रहा है। 50 देशों से 100 मेहमान अयोध्या आएंगे।
-एजेंसी
- पद्म पुरस्कार 2026: ‘अनसंग हीरोज’ का बोलबाला, समाज के असली नायकों को सम्मान, अंके गौड़ा और चिरंजी लाल यादव का नाम शामिल - January 25, 2026
- गणतंत्र दिवस पर ‘शौर्य’ का सम्मान, देश के 982 जांबाजों को मिलेगा पदक, यूपी पुलिस को 18 वीरता सम्मान, जम्मू-कश्मीर रहा अव्वल - January 25, 2026
- अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला, बोले- ‘भाजपाई अहंकार का भूकंप मंदिरों को ध्वस्त कर रहा’ - January 25, 2026