रोजाना खजूर खाने पर सेहत को कई फायदे मिलते हैं. खजूर का स्वाद तो अच्छा होता ही है साथ ही इसे खाने पर कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें दूर रहती हैं. आमतौर पर लोग खजूर (Dates) को सूखा ही खा लेते हैं, लेकिन भीगे हुए खजूर सेहत के लिए अत्यधिक फायदेमंद साबित होते हैं. खजूर भिगो दिए जाएं तो मुलायम हो जाते हैं जिनसे इन्हें चबाना आसान हो जाता है. वहीं, भीगे खजूर (Soaked Dates) फाइबर, विटामिन, पौटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं और इन्हें खाने पर शरीर में ऊर्जा बनी रहती है. इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भी भरपूर मात्रा होती है. जानिए भीगे खजूर खाने पर सेहत को और कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं.
भीगे खजूर खाने के फायदे
कब्ज से मिलती है राहत
रोजाना भीगे खजूर खाने पर कब्ज (Constipation) की दिक्कत से छुटकारा मिलता है. भीगे खजूर फाइबर से भरपूर होते हैं जिस चलते मल का भारीपन बढ़ाते हैं और पाचन को अच्छा करते हैं. इसीलिए भीगे खजूर कब्ज में फायदेमंद हैं.
शरीर को मिलती है गर्माहट
सर्दियों के मौसम में भीगे खजूर का सेवन शरीर को गर्माहट देने में कारगर होता है. जिन लोगों को जरूरत से ज्यादा ठंड लगती है वे अपनी डाइट में खासतौर से भीगे खजूर शामिल कर सकते हैं.
मिलती है ऊर्जा
एनर्जी बूस्ट करने के लिए भीगे खजूर खाए जा सकते हैं. शरीर में ऊर्जा बनी रहती है तो बार-बार थकावट महसूस नहीं होती और मूड भी अच्छा रहता है. ऐसे में स्नैक्स की तरह भीगे खजूर खाए जा सकते हैं.
कॉलेस्ट्रोल हो सकता है कम
भीगे खजूर खाने का एक फायदा यह भी है कि इनका सेवन शरीर से गंदे कॉलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) को कम करने में फायदेमंद है. एलडीएल से परेशान लोग भीगे खजूर खा सकते हैं.
हड्डियों के लिए है अच्छा
हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए भीगे खजूर खाए जा सकते हैं. भीगे खजूर में कई फायदेमंद खनिज जैसे मैग्नीशियम, सेलेनियम और मैंग्नीज होते हैं जो हड्डियों की सेहत पर अच्छा असर दिखाते हैं.
– एजेंसी
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक - January 31, 2026