काफी समय से बीमार चल रहे मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई के आईसीयू वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टर्स के अनुसार अगले कुछ दिनों का समय राणा के लिए काफी अहम साबित होगा।
मुनव्वर की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब है। इससे पहले मई में भी डायलिसिस के दौरान पेट में दर्द था तो डॉक्टर ने एडमिट कर लिया। उस वक्त सीटी स्कैन में गॉल ब्लैडर में समस्या की बात सामने आई। सर्जरी के बाद भी समस्या बनी रही। तबीयत में खास सुधार नहीं होता नजर आ रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए हैं।
हिंदी, अवधी, उर्दू के शायर और कवि मुनव्वर राणा की रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। हालांकि देश में असहिष्णुता का आरोप लगाते हुए उन्होंने अवॉर्ड वापस लौटा दिया था।
-एजेंसी
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025