तुर्की के इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में मारे गए पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की पत्नी हनान इलात्र को अमेरिका में राजनीतिक शरण मिल गई है. अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी का मानना रहा है कि अक्टूबर 2018 में हुई जमाल खाशोज्जी की हत्या के पीछे सऊदी अरब का हाथ था.
ख़ाशोज्जी की पत्नी हनान इलात्र को अपनी सुरक्षा का डर था और वो अमेरिका में शरण पाने के लिए वर्क परमिट पर अगस्त 2020 में अमेरिका आईं. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें अनिश्चितकालीन शरण दे दी गई है.
हनान इलात्र ने कहा, “हम जीत गए. हां, उन्होंने जमाल की जान ले ली और उन्होंने मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी, लेकिन हम जीत गए.”
हनान इलात्र को अमेरिका में राजनीतिक शरण के लिए आवेदन किए हुए तीन साल से अधिक समय हो गया था.
उन्होंने कहा है कि अगर वो मिस्र (जहां वो रहती हैं) या संयुक्त अरब अमीरात, जहां उनका 25 साल पुराना घर है, वहां वापस लौटतीं तो उनका जीवन ख़तरे में रहता.
एमिरेट्स एयरलाइन की पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट हनान इलात्र कहती हैं कि जब वो अमेरिका आईं तो कई महीनों तक अपनी सुरक्षा को लेकर डरी-सहमी रहीं. सबसे पहले वो मैरीलैंड में रहीं.
एक साक्षात्कार में उनके वकील रांडा फाहमी ने बताया कि उन्होंने अपनी नौकरी और जिंदगी दोनों छोड़ दी.
आख़िरकार अमेरिका में उन्हें अक्टूबर 2021 में वर्क परमिट मिल गया. हनान इलात्र के पास अब एक नौकरी और अपार्टमेंट है.
-एजेंसी
- सिद्धार्थनगर महोत्सव का भव्य आग़ाज़, सीएम योगी ने दी ₹1,052 करोड़ की विकास सौगात, 229 परियोजनाओं का किया शिलान्यास - January 28, 2026
- Agra News: खंदौली में भीषण हादसा, चार्जिंग के बाद ई-बाइक में विस्फोट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, बाल-बाल बचा परिवार - January 28, 2026
- UGC बिल पर आर-पार: राजीव गांधी बार एसोसिएशन ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, भाजपा नेताओं से मांगा इस्तीफा - January 28, 2026