वर्ड कप में गेंदबाजी से धूम मचाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल शमी के गांव सहसपुर अलीमगर में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी और मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अफसरों की एक टीम इंडियन टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में पहुंची थी। इसके पीछे उद्देश्य यह बताया गया है कि शमी की तर्ज पर उनके गृहनगर में अन्य लोगों को प्रेरणा मिल सके। इसी के तहत गांव में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश में अधिकारी पहुंचे थे। अमरोहा में 17 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रपोजल शासन को भेजा जा रहा है। साथ में गांव में ओपन जिम का प्रस्ताव है। शासन द्वारा बीस मिनी स्टेडियम बनाने का निर्देश थे, जिसमें अमरोहा भी शामिल था। जिसे अब चयनित कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए योगी सरकार ने हर गांव में मिनी स्टेडियम बनाने की पहल की थी। मैदान में ओपेन जिम समेत अन्य व्यवस्थाएं भी दी जानी हैं, जिससे कि खिलाड़ी वहां प्रैक्टिस कर सकें।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025