आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल में आज विश्व भर की सुंदर हसीनों का मेला लगा था। एक ओर ताजमहल का संगमरमरी हुस्न तो दूसरी ओर दुनिया के विभिन्न देशाें की सुंदरियां। ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक एक बार को तो भ्रमित ही हो गए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि शाहजहां के ख्वाब की तामीर ताजमहल को देखें या दुनिया भर से पहुंची खूबसूरत बालाओं को।
दरअसल बुधवार को ताजमहल के दीदार के साथ फोटोशूट के लिए विभिन्न देशाें की सुपर मॉडल पहुंची थी। सभी सुंदरियां मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड कॉन्टेस्ट की प्रतिभागी थी जो मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आई थी।

सुपर मॉडल वर्ल्डवाइड प्रतियोगिता में भाग लेने वाली यह सभी सुंदरियां दोपहर के बाद ताजमहल पहुँची थी। सफेद संगमरमरी ताजमहल को देखकर सभी देशों की सुंदरियां काफी उत्साहित नजर आई। उन्होंने ताजमहल को करीबी से देखा, साथ ही गाइड के माध्यम से ताजमहल के इतिहास की जानकारी ली। ताजमहल की वास्तुकला व नक्कासी को देख सभी मंत्रमुग्ध नजर आई।
नमस्ते पोज में कराया फोटो सेशन
ताजमहल के दीदार के इन पलों को यादगार बनाने के लिए इन विश्व सुंदरियों ने ताजमहल में विभिन्न मुद्राओं में फोटो सेशन कराया। ताजमहल के साये में भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर सभी ने नमस्ते पोज में फोटो खिंचवाया और अपने विचार भी व्यक्त किये।
- Agra News: फॉलोवर बढ़ाने की सनक में युवक बना हैवान, सोशल मीडिया वीडियो के लिए कुत्ते के सिर पर फोड़ा बम, लोगों में आक्रोश - October 26, 2025
- Agra News: फॉलोवर बढ़ाने की सनक में युवक बना हैवान, सोशल मीडिया वीडियो के लिए कुत्ते के सिर पर फोड़ा बम, लोगों में आक्रोश - October 26, 2025
- आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, तीन डीसीपी के कार्यक्षेत्र बदले, अली अब्बास को मिली सिटी की कमान - October 26, 2025