डॉ. भानु प्रताप सिंह
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में दो पुलिस इंस्पेक्टर बंद कमरे में पकड़े गए। दोनों की पिटाई की गई। कपड़े फाड़ डाले। अपने विभाग के दो पुलिस इंस्पेक्टर्स को पिटता देखकर कोई पुलिस वाले बचाने नहीं आया। घटना का मजा लेते रहे और वीडियो बनाते रहे। इस घटना से कई सबक मिल रहे हैं।
पहले घटनाक्रम के बारे में
सबक सीखने से पहले घटनाक्रम के बारे में जानना जरूरी है ताकि आपके मस्तिष्क में तस्वीर स्पष्ट हो जाए। थाना रकाबगंज की प्रभारी निरीक्षक शैली राणा महिला थाने के पीछे बने सरकारी आवास में रहती हैं। 7 अगस्त, 2024 की शाम 4 बजे दो महिलाएं और 4 युवक आए। घर का दरवाजा पीटा। दरवाजा खुलते ही सबके सब अंदर प्रवेश कर गए। गालियां देते हुए महिला इंस्पेक्टर शैली राणा और मुजफ्फरनगर जिले में विजिलेंस में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर को घसीटकर बाहर लाए। सबने मिलकर दोनों की पिटाई शुरू कर दी। पवन नागर सिर्फ बनियान बने हुए थे। महिला इंस्पेक्टर की बांह मरोड़ दी। गालियों की तो मानो बरसात हो रही थी।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह देख आसपास रहने वाले कई पुलिस वाले आ गए। वे तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी बीचबचाव का प्रयास नहीं किया। बाद में किसी ने इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
इंस्पेक्टर की पत्नी का कथन
इसी दौरान एसीपी सदर सुकन्या शर्मा और डीसीपी सिटी सूरज राय भी आ गए। उन्होंने पूछताछ की तो गीता नागर नामक महिला ने कहा- महिला इंस्पेक्टर के घर से उसने अपने पति पवन नागर को पकड़ा है। वह मुजफ्फरनगर में तैनात है। विजिलेंस तबादला हो गया है। एक महीने से चिकित्सा अवकाश पर हैं। घर से यह कहकर निकले थे कि तबादला रुकवाने जा रहे हैं। कई दिनों से संपर्क नहीं किया है। वह अपने भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया नागर, बेटे अधिराज नागर के साथ आगरा आई। महिला इंस्पेक्टर शैली राणा के आवास पर पहुंची। बाहर पति की गाड़ी खड़ी थी। वह समझ गई कि पति इसी के साथ है। दोनों की नोएडा में तैनाती के दौरान दोस्ती हो गई।
राणा निलंबित, छह पुलिस वालों पर विभागीय कार्रवाई
दो पुलिस इंस्पेक्टरों की पिटाई को चुपचाप देखने वाले छह पुलिस वालों पर कार्रवाई की जा रही है। महिला इंस्पेक्टर को कदाचरण में निलंबित कर दिया गया है। पवन नागर के बारे में मुजफ्फर नगर पुलिस को रिपोर्ट भेजी जा रही है। शैली राणा ने मारपीट की तहरीर दी है। इसके बाद मारपीट करने वालों पर भी कार्रवाई होना तय है।
अपनी ऐंठ में रहने वालों को सबक
- आप होंगे पुलिस वाले, पड़ोसियों से संबंध मधुर रखो ताकि आपातकाल में काम आ सकें, अन्यथा शैली राणा की तरह पिटते रहेंगे।
- अगर आप पुलिस वाले हैं और इस तरह की घटना को सिर्फ देख रहे हैं तो भी कार्रवाई तय है। आपको बीचबचाव करना ही है अन्यथा विभागीय कार्रवाई होकर रहेगी।
पति-पत्नी को सबक
हमने मनोचिकित्सक बातचीत की। पुलिस का मामला होने कारण उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा-
- इस तरह के संबंध तभी होते हैं जब पति-पत्नी एकदूसरे से संतुष्ट न हों। असंतुष्टि व्यवहार, सुंदरता और बिस्तर पर ठीक से साथ न देने के कारण भी हो सकती है।
- देखा गया है कि अकसर पत्नी तो समझौता कर लेती है लेकिन पति नहीं कर पाता। फिर वह बाहर का रास्ता देखता है।
- दोनों की जिम्मेदारी है कि अगर कोई बाहर मुँह मार रहा है तो कारण का पता लगाकर निदान करे। मनोचिकित्सक दोनों से बातचीत करके कारण खोज लेता है।
कानूनी सबक
जाने-माने अधिवक्ता अमीर अहमद का कहना है-
- ‘लिवइन’ और विवाहेत्तर संबंध अब कोई अपराध नहीं है। कोई भी पति या पत्नी इस आधार पर कार्रवाई का आग्रह नहीं सकता है कि उसके अन्य महिला या पुरुष से संबंध हैं। पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है। इसलिए शैली राणा और पवन नागर के खिलाफ सिर्फ एकसाथ पकड़े जाने के आधार पर पुलिस कुछ नहीं कर सकती है।
- विवाहेत्तर या लिवइन में रहने के आधार पर पति-पत्नी न्यायालय में संबंध विच्छेद (तलाक) की अर्जी लगा सकते हैं।
- फिर पुलिस ने शैली राणा को निलंबित क्यों किया, इस सवाल पर श्री अमीर अहमद ने बताया कि हर विभाग की सेवा नियमावली बनी हुई है। हर पद की एक गरिमा होती है। इस आधार पर विभाग का मुखिया कार्रवाई कर सकता है लेकिन आपराधिक कार्रवाई नहीं हो सकती है।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025