5th Global Taj International Film Festival

5th Global Taj International Film Festival सैकड़ों स्कूली विद्यार्थी पहुंचे फिल्में देखने, मंत्री प्रो. एपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात

ENTERTAINMENT

दूसरे दिन पांचवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई फिल्मों ने अपने अपने रंग छोड़े

कहानियां कहने का फिल्म से अच्छा कोई माध्यम नहीं है, बृज भाषा में बहुत काम होना चाहिएः एसपी सिंह बघेल

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. पांचवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन सैकड़ों विद्यार्थी फिल्में देखने पहुंचे। सुबह से दोपहर बाद तक विद्यार्थियों का रेला लगा रहा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का जेपी सभागार छोटा पड़ गया। विद्यार्थियों को रोका गया। शाम के सत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि कहानियां कहने का फिल्म से अच्छा कोई माध्यम नहीं है। फिल्म के क्षेत्र में बृज भाषा में बहुत काम करने की आवश्यकता है।

असोम से आई फिल्म मुझे स्कूल नहीं जाना को बच्चों की ता तालियां बटोरीं। पुणे से आई फिल्म वंश ने बढ़िया संदेश दिया। दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया। हेमा रेगीनाल्ड और अबनीर रेगीनाल्ड की मुम्बई से आई फिल्म गोदान को खूब प्यार दिया। अमेरिका से द लैंड ऑफ अहिंसा, कर्नाटक से ठरिणी, नानेकोदे और इज़राइल से इट्स  रैप फिल्मों को दर्शकों ने खड़े होकर सम्मान दिया। विसर्जन फ़िल्म ने बेटी बचाओ का संदेश देकर एक सार्थक छाप छोड़ी। दर्शकों ने हर फिल्म के बाद फिल्ममेकर्स से सवाल किए।

कुछ ऐसे हैं श्रीमान, उन्हें चाहिए सिर्फ सम्मान, भाड़ में जाए फिल्म फेस्टिवल और गोदान

प्रातः सत्र का शुभारंभ माँ सरस्वती, गणपति  और दादा साहब फाल्के के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आल सेंट स्कूल के चेयरमैन डॉ. त्रिलोक सिंह राना, सनफ्लॉवर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभी दयाल, अनिमेष दयाल, रत्नमुनि जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल वशिष्ठ को  फेस्टिवल निदेशक  सूरज तिवारी और संरक्षक रंजीत सामा ने सम्मानित किया।

5th Global Taj International Film Festival में फिल्म गोदान ने चौंकाया, प्रकट हुए होरी और धनिया, ‘औरत की जंग’ फिल्म बनेगी, आगरा में होगी शूटिंग

शाम के सत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रोफेसर एस. पी. सिंह बघेल मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की। बृज भाषा में फिल्में बनाने की बात कही। इस मौके पर फ्रांस से आई मेरिन बोर्गो, बांग्लादेश के सहादत सागर के अलावा शहर के साहित्यकार, संस्कृतिककर्मी राजीव सिंघल, अरविंद गुप्ता, मंगल सिंह धाकड़, नितिन गोयल आदि उपस्थित रहे।

सोते और मरते आगरा में 5वां ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा- शुरू करेंगे फिल्म लेखन का कोर्स, आयोजक सूरज तिवारी ने यूपी फिल्म नीति की धज्जियां उड़ा दीं

Dr. Bhanu Pratap Singh