Live Story Time
Uttar Pradesh, India, Bharat. शाहगंज क्षेत्र में कलवारी गांव है। वास्तविकता यह है कि नाम मात्र का गांव है। शहर में तब्दील हो चुका है। नगर निगम यहां कोई काम नहीं करा सकता क्योंकि ग्रामीण इलाका है। ग्रामीण इलाका होने के कारण पर्याप्त धनराशि नहीं मिलती है। इसलिए कोई काम भी नहीं हो पा रहा है। इसी गांव में बृजेश नगर के लोग जलभराव से त्रस्त आ चुके हैं।
बृजेश नगर, मिल्टन स्कूल के पास, बबलू डेयरी वाली गली, कलवारी निवासी सुनील लहरी ने लाइव स्टोरी टाइम को लिखा है- बृजेश नगर, कलवारी गांव में लोगों के घरों के पानी निकास की कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं है। इस कॉलोनी में रहने वाले 250 परिवार पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। वर्षा के मौसम में तो यहां के लोगों का रहना बहुत ही दूभर हो जाता है। पूरी कॉलोनी में वर्षा का पानी घरों में घुस जाता है। लोगों के आने-जाने की भी हमेशा परेशानी हो जाती है। इस विषय में ग्राम प्रधान हुकम सिंह से मिले। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025