rajesh khurana agra

राजेश खुराना ने राजा जनक का किया सम्मान, आगरा की जनकपुरी में करेंगे सहयोग

RELIGION/ CULTURE

Live Story Time

Uttar Pradesh, India, Bharat. बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करने वाली संस्था आत्मनिर्भर के अध्यक्ष राजेश खुराना ने जनकपुरी में राजा जनक का सम्मान किया। इस बार आगरा की ऐतिहासिक जनकपुरी शाहगंज क्षेत्र में सजाई जाएगी। कोठी मीना बाजार मैदान पर जनक मंच बनेगा।

जनकपुरी में राजा जनक की भूमिका में प्रमोद वर्मा उर्फ गुड्डू भाई हैं। राजेश खुराना ने इनका सम्मान समारोह यूपीएसआईडीसी, शास्त्रीपुरम स्थित अपने प्रतिष्ठान में किया। उन्होँने यह भी कहा कि राजा जनक को हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा।

इस अवसर पर महंत निर्मल गिरी, रमित खुराना, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल, विक्रांत कुशवाह, साहूकार, सुनील वर्मा, रवि शर्मा, संजय दुबे, मनीष, अतुल शर्मा, सतेंद्र तिवारी, महेश सारस्वत आदि मौजूद रहे।

डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Dr. Bhanu Pratap Singh