बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्रांच मैनेजर के 159 पद रिक्‍त, 14 अप्रैल तक करें आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्रांच मैनेजर के 159 पद रिक्‍त, 14 अप्रैल तक करें आवेदन

Education/job


सरकारी बैंक में मैनेजर बनने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ ने 159 पदों के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं। यह भर्तियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और बिहार सहित कई राज्यों में बैंक और बड़ौदा की ब्रांच के लिए की जाएंगी।
इसके लिए 23 से 35 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट कैंडिडेट ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 14 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कैंडिडेट का सिलेक्शन इंटरव्यू से किया जाएगा।
इन कैटेगरी की है वैकेंसी
‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ में ब्रांच मैनेजर के 159 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 68 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 23 सीटें, अनुसूचित जनजाति के लिए 11 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42 सीटें और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट के लिए 15 सीटें आरक्षित हैं।
किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करना जरूरी
बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट के पास कम से कम 2 साल के काम का एक्सपीरिएंस होना भी जरूरी है।
रिक्र्यूटमेंट प्रोसेस में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के 23 से 35 साल तक की उम्र के कैंडिडेट ऐप्लाई कर सकते हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
जहां तक ऐप्लीकेशन फीस की बात है तो आवेदन करने के लिए जनरल, OBC और EWS के लिए 600 रुपए लगेंगे। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को 100 रुपए फीस देनी होगी।
ऐप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका
सबसे पहले आप ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
अब आप करियर सेक्शन के लिए नीचे About US सेक्शन में जाएं।
इसके बाद आप करंट अपॉर्च्युनिटी के लिंक पर क्लिक करें। अब आप अगले पेज पर बैंक मैनेजर की भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
अब ऐप्लाई नाउ पर क्लिक कर सबमिट कर दें।
-एजेंसियां