लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग के मामले में उत्तर प्रदेश के 15 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरु होने वाली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने की घटना में प्रथम दृष्टया अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले 19 अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इनमें से कुछ रिटायर भी हो चुके हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज के लेवाना होटल में हुए अग्निकांड में कई लोग फंस गये थे। सीएम योगी आदित्यनाथ में इस हादसे में झुलसे और घायल लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाकात भी की थी। अब सरकार ने इस अग्निकांड में 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सीएम ने दिये थे जांच के आदेश
दरअसल मुख्यमंत्री ने इस अग्निकांड की जांच के आदेश दिये थे, जिसके बाद लखनऊ मंडल के पुलिस आयुक्त ने जांच-पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस जांच रिपोर्ट में फायर ब्रिगेड, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, आवास और शहरी विकास विभाग के अलावा आबकारी विभाग के कई अधिकारियों की अनियमितता और लापरवाही पाई गई। जिसके बाद शासन की ओर से उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें गृह विभाग के चार, ऊर्जा विभाग के तीन, नियुक्ति विभाग के एक, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के आठ और आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।
जिन 19 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, उनमें आवास एवं शहरी विभाग के तीन अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि जो अधिकारी अभी कार्यरत हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अब इन सभी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
-एजेंसी
- Agra News: महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान ने सुनी धरने पर बैठी दस वर्षीय बेटी की पुकार, शराब ठेके का स्थान बदलने का अफसरों को निर्देश - April 19, 2025
- अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने खोले फिल्मी दुनिया के राज, कहा- कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म गंभीर समस्या - April 19, 2025
- Agra News: पुलिस की अभिरक्षा से मोबाइल फोन लुटेरा फरार, महकमे में मचा हड़कंप - April 19, 2025