फतेहपुर सीकरी में ऐतिहासिक होगा 1100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ: राजकुमार चाहर

फतेहपुर सीकरी में ऐतिहासिक होगा 1100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ: राजकुमार चाहर

Crime

 

आगरा (फतेहपुर सीकरी)। सीकरी के नगला जग्गे में आगामी 2 मई से 23 मई तक होने वाले 1100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने यज्ञ स्थल पर पहुंचे सांसद राजकुमार चाहर ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वे अपने स्तर से आमंत्रण पत्र केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं सूबे के मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे।

महाआयोजन स्थल पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर ने आयोजन के संकल्पकर्ता महंत शोभानंद भारती, समिति के सदस्यों व उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा, एसीपी राजीव सिरोही, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पीके शरद, विद्युत विभाग के एक्सईएन अरविंद पांडे, सिंचाई विभाग के एक्सईएन शरद गिरी, ईओ के के मिश्रा व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ यज्ञ स्थल पर बैठक की तथा पूर्व तैयारियों का जायजा लिया।

इस मौके पर उन्होंने मंडी मिर्जा खान से यज्ञ स्थल तक सड़क निर्माण, विद्युत व्यवस्था के लिए पृथक ट्रांसफार्मर, वाहन पार्किंग व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकरों की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के लिए अस्थाई पुलिस चौकी बनाने समेत कई बिंदुओं पर अधिकारियों को वार्ता कर दिशा निर्देश दिए । वही बताया कि वह केंद्रीय मंत्रियों सांसदों एवं सूबे के मुख्यमंत्री को महा आयोजन के लिए आमंत्रण पत्र देंगे तथा आयोजन में हरसंभव शासन प्रशासनिक मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर ,सत्येंद्र यादव ,धर्म सिंह माहुरा, हुकुम सिंह, अशोक गहलोत, मुरारीलाल बजरंगी, मोहन अग्रवाल, देवेंद्र चाहर, ध्रुव सिंह प्रधान, शिशुपाल, चोब सिंह प्रधान, चंद्र सिंह, तालेबर सिंह, राजेंद्र शर्मा, रूप सिंह प्रधान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh