मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को जिले में सर्दी ने पिछले 11 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसके बाद प्रशासन और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी चेतावनी जारी की है।
11 साल में सबसे ठंडा रहा 6 जनवरी का दिन
मुरादाबाद में मंगलवार (6 जनवरी 2026) को अधिकतम तापमान गिरकर 13.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम है। पिछले 11 सालों में 6 जनवरी को दिन का तापमान इतना कम कभी दर्ज नहीं किया गया। दिनभर सूर्य देव के दर्शन न होने और कोहरे की मोटी चादर छाए रहने से गलन बढ़ गई है। हवा में नमी का स्तर 97 फीसदी तक पहुंचने के कारण ठिठुरन और ज्यादा महसूस की जा रही है।
मौसम का पूर्वानुमान: अभी राहत के आसार नहीं
मौसम वैज्ञानिक डॉ. तुषार सिंह के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में यह गिरावट आई है। आगामी 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक तेज हवाएं नहीं चलेंगी या कोहरा साफ नहीं होगा, तब तक ठंड से बड़ी राहत मिलने की संभावना कम है।
फसलों पर मिश्रित असर
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह ठंड गेहूं, सरसों और जौ जैसी रबी फसलों के लिए वरदान है, इससे दानों का विकास अच्छा होता है। हालांकि, लगातार कोहरे और नमी के कारण पत्तों पर फंगल रोग (झुलसा, रतुआ) लगने का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है।
स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
भीषण शीतलहर और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। डीएम के निर्देश पर जिले के कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
बीएसए विमलेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश सभी बोर्डों (सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मदरसा आदि) पर अनिवार्य रूप से लागू होगा। यदि कोई विद्यालय आदेश का उल्लंघन कर शिक्षण कार्य संचालित करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- बिहार की बेटी को न्याय कब? तेज प्रताप यादव ने लिखा पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र, स्नेहा सिंह हत्याकांड में खोला मोर्चा - January 21, 2026
- आगरा में गूंजेगा साइरन: 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगी ‘ब्लैक आउट’ मॉक ड्रिल, हवाई हमले से बचाव का होगा अभ्यास - January 21, 2026
- आगरा-अलीगढ़ मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं पर मिशन निदेशक सख्त, लापरवाह अधिकारियों को वेतन रोकने की चेतावनी - January 21, 2026