आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित

Education/job
शिक्षाविद देहदानी डॉ. राम स्मृति उत्सव में सेंट एंड्रयूज स्कूल बल्केश्वर आगरा में भव्य आयोजन
साहित्य, समाज और सेवा का संगम: यादगार आयोजन, शिक्षा, साहित्य और सेवा के प्रतीक हुए गौरवान्वित

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, Bharat. शिक्षा, समाजसेवा और साहित्य के त्रिवेणी संगम में एक अनूठा आयोजन हुआ—डॉ. राम स्मृति उत्सव। इस भव्य समारोह में दस प्रतिष्ठित विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से प्रसिद्ध कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह शामिल रहे।


गूंजे श्रद्धा के स्वर: भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी स्मृति संध्या

सी.एफ. एंड्रूज स्कूल, बल्केश्वर स्थित डॉ. राम कन्वेंशन सेंटर के वातानुकूलित सभागार में आयोजित इस भव्य स्मृति उत्सव का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. शशि तिवारी, संस्कृत मनीषी एवं अंतरराष्ट्रीय कवयित्री ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूज्य श्री कार्तिक गोस्वामी, वैष्णवाचार्य, राधारमण मंदिर, वृंदावन उपस्थित रहे। कृष्ण दर्शनम ने सबको प्रभावित किया।


श्रद्धांजलि में गूंजी संवेदनाओं की स्वर-लहरियां

स्मृति उत्सव में डॉ. राम अवतार शर्मा के साहित्य, सेवा, उदारता और करुणा को समर्पित कार्यक्रमों ने जनमानस को भावविभोर कर दिया। उनके योगदान को शब्दों में समेटते हुए विद्यालय की एम.डी. ओशिन शर्मा ने स्वरचित कविता का पाठ किया, जिसने वातावरण को भावनाओं से भर दिया।


सम्मान के प्रतीक बने 10 महान व्यक्तित्व

मुख्य अतिथि श्री योगेंद्र उपाध्याय ने शिक्षा, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार भेंट किए।

  • डॉ. शीलेंद्र वशिष्ठ को “डॉ. राम आजीवन साहित्य सेवा पुरस्कार” के रूप में ₹51,000 की सम्मान राशि प्रदान की गई।
  • सम्मानित अन्य विभूतियों में शामिल रहे—
    • डॉ. निखिल चतुर्वेदी (बाल रोग विशेषज्ञ)
    • श्री नंदकिशोर गोयल (समाजसेवी)
    • श्री राजकिशोर ‘राजे’ (इतिहासविद् एवं वरिष्ठ साहित्यकार)
    • डॉ. विनोद माहेश्वरी (शिक्षाविद्)
    • श्रीमती प्रतिभा तलेगांवकर (संगीतज्ञ)
    • डॉ. भानु प्रताप सिंह (वरिष्ठ पत्रकार)
    • श्री अनिल जैन (रंगकर्मी)
    • पं. मनीष शर्मा (धर्मसेवी)

सम्मानित विभूतियों के साथ शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं सेंट एंड सीएमडी डॉक्टर गिरधर शर्मा व अन्य अतिथि

कला, संस्कृति और अध्यात्म का अनूठा समागम

स्मृति उत्सव का आकर्षण बना सी.एफ. एंड्रूज स्कूल, हाथरस रोड के लगभग 300 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत “कृष्णनम् दर्शनम्” का हृदयस्पर्शी मंचन, जिसने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।


डॉ. राम अवतार शर्मा की स्मृतियों को जीवंत करती प्रदर्शनी

डॉ. शर्मा के जीवनवृत्त पर आधारित प्रदर्शनी भी इस आयोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा रही। इसमें प्रमुख योगदान देने वाले शिक्षकों बबली मित्तल, जूली दीक्षित, शिवानी गुप्ता, अंशिका, निधि कुशवाह और सानू यादव की भूमिका सराहनीय रही।


पर्यावरण संरक्षण का संदेश, हर आगंतुक को भेंट किए गए पौधे

संस्था द्वारा हरित पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु सभी आगंतुकों को पौधे भेंट किए गए, जिससे यह आयोजन केवल साहित्य और समाज तक सीमित न रहकर प्रकृति प्रेम की प्रेरणा भी बन गया।


स्मृति संध्या का भव्य समापन: श्रद्धांजलि के साथ कृतज्ञता ज्ञापन

कार्यक्रम का सारगर्भित संचालन कुमार ललित ने किया, जिन्होंने हर सम्मानित विभूति का परिचय काव्यात्मक शैली में प्रस्तुत किया। अंत में सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा ने सभी आगंतुकों, अतिथियों एवं सम्मानित जनों का आभार व्यक्त कर आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।


“श्रद्धा, सम्मान और सेवा का यह उत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि डॉ. राम अवतार शर्मा की अमर स्मृतियों को जीवंत करने का संकल्प था।”

प्रस्तुति: विशेष संवाददाता