5th Global Taj International Film Festival में 1 मिनट 16 सेंकेंड की फिल्म को भी पुरस्कार, आगरा की दो फिल्मों को अवॉर्ड, देखें पूरी सूची

5th Global Taj International Film Festival में 1 मिनट 16 सेंकेंड की फिल्म को भी पुरस्कार, आगरा की दो फिल्मों को अवॉर्ड, देखें पूरी सूची

ENTERTAINMENT

फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन दिल को छू गईं कहानियां

सुनयना कट्टा और ऋतुराज त्रिपाठी ने दी खास जानकारी

 

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India.  पांचवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन शानदार फिल्मों की धूम रही। दो घंटा आठ मिनट से ले लेकर एक मिनट 16 सेंकेंड्स तक की अवधि वाली फिल्में दिखाई गईं। कई फिल्मों ने पुरस्कार जीते। इनमें आगरा की भी एक फिल्म शामिल है। फिल्म फेस्टिवल डॉ बी आर आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के संयुक्त बैनर तले हुआ। सैकड़ों दर्शकों ने फिल्में देखीं। अधिकांश ने दिल रोक छुआ।

 

तीसरे और अंतिम दिन 5 नवम्बर, 2023 को सुबह से ही फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई थी। ईरान से इन द नेम ऑफ ट्रूथ, अमेरिका से एंटर द रूम, बांग्लादेश से ए नाईट इन द पार्क, मुंबई से  मुम्बई टू आगरा, गोआ से सेक्रेड फारेस्ट ऑफ गोआ, अमेरिका से हनी, ग्वालियर से व्हाट  ए बिग डील, कोटा से हसरतें, कानपुर से पापा तुम न समझोगे, ग्वालियर से डरपोक, पुणे से पिरामिड, एटा से दिल में एक राज, आगरा से मेरी लाडो,  गुमनाम धरोहर और UP80 ए क्राइम स्टोरी की स्क्रीनिंग की गई। मंडली और पानी की एक बूंद फिल्म ने हर किसी को प्रभावित किया। फिल्म मंडली भी दिखाई गई।

 

समानांतर सिनेमा, ओटीटी और फिल्म फेस्टिवल पर केन्द्रित परिचर्या आयोजित की गई। इसका संचालन लेखक और निर्देशक सूरज तिवारी ने किया। पैनल में दिल्ली से आई क्यूरेटर और प्रोग्रामर सुनयना कट्टा तथा प्रसिद्ध लेखक व निर्देशक ऋतुराज त्रिपाठी ने कई विषयों पर चर्चा की। श्रोताओं के सवालों के जवाब दिए।

कुछ ऐसे हैं श्रीमान, उन्हें चाहिए सिर्फ सम्मान, भाड़ में जाए फिल्म फेस्टिवल और गोदान

समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी,  प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया की आरती त्रिपाठी, आइसना के शिवशंकर त्रिपाठी, प्रो. लवकुश मिश्रा, राजीव सिंघल, फ्रांस की अभिनेत्री मोरिन बोर्गो, जुगल किशोर (पूर्व सांसद एवं प्रवक्ता भाजपा उत्तर प्रदेश), फेस्टिवल संरक्षक रंजीत सामा, ईशान देव,  रहे। समारोह में सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर मुम्बई से अर्चना गुप्ता आईं। उन्होंने फिल्म निर्माताओं को कई अवार्ड्स दिए।

 

बांग्लादेश की ए नाइट इन ए पार्क को बेस्ट सोशल सटायर,  गोवा की फिल्म सेक्रेड फारेस्ट ऑफ गोआ को बेस्ट एनवायरनमेंट, ग्वालियर की व्हाट आ बिग डील और आगरा की मेरी लाडो को बेस्ट एजुकेशन फिल्म, कोटा की हसरतें को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, जया सिंह की फिल्म को बेस्ट एक्ट्रेस शार्ट फ़िल्म, डरपोक को बेस्ट सोशल रिफॉर्म फिल्म, बासन को  बेस्ट फीचर, मुझे स्कूल नहीं जाना को बेस्ट मोटिवेशनल फिल्म, हेमा रेगीनाल्ड की फिल्म गोदान को बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म, सुज़ैल खान की फिल्म मुंबई टु आगरा को बेस्ट फँस्टास्टिक एफर्ट फ़िल्म, आगरा के शैलेन्द्र नरवार की फिल्म हेरिटेज को बेस्ट हेरिटेज डॉक्यूमेंट्री, अनुज उपाध्याय को बेस्ट सिंगर म्यूजिक वीडियो, सुमन कर्मकार की फिल्म को बेस्ट एनीमेशन फिल्म, लीना बांदिल की फिल्म को बेस्ट स्टोरी शार्ट फिल्म अवॉर्ड दिया गया।

फेस्टिवल निदेशक सूरज तिवारी ने बताया इस वर्ष का फेस्टिवल में सिनेप्रेमियों ने बहुत लुत्फ उठाया। दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र ने प्रस्तुतियां दीं। मनीष शर्मा के ग्रुप ने शिव एक्ट करके समा बांध दिया।

5th Global Taj International Film Festival में फिल्म गोदान ने चौंकाया, प्रकट हुए होरी और धनिया, ‘औरत की जंग’ फिल्म बनेगी, आगरा में होगी शूटिंग

 

Dr. Bhanu Pratap Singh