लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव के साथ सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर के जरिए चल रही अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है। तस्वीर के साथ प्रतीक यादव ने लिखा, “ऑल इज गुड”, जिससे यह संकेत दिया गया कि दंपती के बीच सब कुछ सामान्य है।
कुछ दिन पहले दोनों के रिश्ते को लेकर विवाद की खबरें सामने आई थीं। प्रतीक यादव ने तब एक पोस्ट में अपर्णा यादव पर घर तोड़ने का आरोप लगाते हुए उन्हें स्वार्थी बताया था और तलाक तक की बात कही थी। हालांकि अब नई पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि पारिवारिक मतभेद सुलझा लिए गए हैं।
“हम एक चैंपियन परिवार हैं”
इंस्टाग्राम पर साझा की गई पोस्ट में प्रतीक यादव ने लिखा कि चैंपियन वही होते हैं, जो अपनी निजी और पेशेवर समस्याओं को खत्म कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि वे एक चैंपियन परिवार हैं और हर चुनौती का मिलकर सामना करते हैं।
वहीं अपर्णा यादव के भाई अमन बिस्ट ने भी बयान देते हुए कहा कि दोनों के बीच सब कुछ पहले से ही ठीक था। उनके मुताबिक, रिश्ते में दरार की खबरें फैलाने की कोशिश की गई, लेकिन ऐसी साजिशें नाकाम रहीं।
2011 में हुई थी शादी
प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी वर्ष 2011 में हुई थी। अपर्णा यादव के अनुसार, शादी से पहले दोनों करीब आठ साल तक एक-दूसरे के दोस्त रहे थे। यह विवाह उस समय काफी चर्चित रहा था, जिसमें अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी जैसे कई नामी लोग शामिल हुए थे।
अपर्णा यादव ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है, जबकि प्रतीक यादव ने लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। दंपती की एक बेटी प्रथमा है। प्रतीक यादव, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र हैं।
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026