मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क सोशल मीडिया के बेताज बादशाह हैं। एलन मस्क का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक्स काफी पॉपुलर है। एक्स पर राजनीति, बॉलिवुड, हॉलिवुड से लेकर आम इंसान तक मौजूद हैं जबकि मार्क जुकरबर्ग के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में मस्क और जुकरबर्ग के बीच यूजर्स को शानदार एक्सपीरिएंस देने के लिए नए-नए फीचर पेश करने की होड़ मची रहती है।
एलन मस्क की बढ़ सकती है चिंता
इसी कड़ी में मार्क जुकरबर्ग की तरफ से वॉट्सऐप यूजर्स को एक्स प्लेटफॉर्म वाला प्रीमियम फीचर दे दिया गया है, जिसे लेकर काफी चर्चा है। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि इससे एक्स प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूजर्स की संख्या घट सकती है। ऐसे में एलम मस्क की चिंता बढ़ना लाजिमी है।
दोनों में क्या है अंतर
एक्स और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म की बात करें, तो अभी तक दोनों में बेसिक अंतर था कि एक्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ब्रॉडकॉस्टिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। मतलब अगर आप एक वक्त में पूरी दुनिया में अपने मैसेज को भेजना चाहते हैं तो उसे एक ट्वीट से पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आप मैसेज और वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वॉट्सऐप पर केवल उन लोगों तक मैसेज या वीडियो भेजा जा सकता था, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामल थे।
फ्री में दिया एक्स वाला फीचर
लेकिन अब मार्क जुकरबर्ग एक्स की टक्कर में उतर चुके हैं। मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप की तरफ से चैनल फीचर पेश किया गया है। यह फीचर एक्स प्लेटफॉर्म की तरह हैं, जहां यूजर्स अपना चैनल बना सकते हैं। इस चैनल को कोई भी फॉलो कर सकता है। बता दें कि यह फीचर बिल्कुल फ्री है। जबकि एक्स प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम फीचर के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है। इसके लिए आपको मंथली तौर पर 600 से 800 रुपये देने होते हैं।
- सनातन के प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण सपा की हार हुई, 2027 के चुनाव में भी होगी करारी हार: CM योगी - March 4, 2025
- Radhe Guru Maa and MLA Prakash Surve Inaugurate a Dialysis Center in Dahisar, Mumbai - March 4, 2025
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025